तिरुवनंतपुरम , नवंबर 28 -- केरल राज्य चुनाव आयोग ने कहा है कि आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में दृष्टि बाधित और दिव्यांग मतदाताओं के लिए बेहतर पहुंच के उपाय किए गए है।
आयोग ने कहा है कि बैलेट यूनिट के दाईं ओर ब्रेल में लिखा होगा जिससे देखने में दिक्कत वाले मतदाता खुद से वोट डाल सकेंगे।
आयोग ने चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे वरिष्ठ नागरिक, देखने में दिक्कत वाले मतदाताओं और मेडिकल स्थिति वाले लोगों के लिए खास सुविधाएँ पक्का करें ताकि वे बिना लाइन में इंतज़ार किए मतदान केन्द्र में जा सकें और वोट डाल सकें। सभी मतदान केन्द्रों में रैंप, पीने का पानी और बैठने की सही व्यवस्था होगी जिससे दिव्यांग वोटरों के लिए पहुँच और आराम पक्का होगा।
आयोग ने निर्देश में कहा है कि जो मतदाता देखने में दिक्कत वाले हैं या जिन्हें कोई और शारीरिक दिक्कत है, अगर पीठासीन अधिकारी को लगता है कि मतदाता खुद से बैलेट यूनिट पर निशान नहीं पहचान सकता या वोटिंग बटन नहीं दबा सकता तो उनके साथ 18 साल या उससे ज़्यादा उम्र का कोई सहायक मतदान केन्द्र में जा सकता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित