कोल्लम, सितंबर 27 -- केरल सरकार ने अमृतपुरी आश्रम में अमृतवर्षम 72 समारोह के दौरान माता अमृतानंदमयी देवी(अम्मा) को सम्मानित किया।
आध्यात्मिक गुरु जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर "हगिंग सेंट" के रूप में जाना जाता है, के 72वें जन्मदिन पर हजारों भक्त दिनभर के उत्सव के लिए आश्रम में एकत्र हुए।
वर्ष 2000 में अम्मा ने न्यूयॉर्क में मिलेनियम विश्व शांति शिखर सम्मेलन को संबोधित किया था। जहां उन्होंने मलयालम में भाषण दिया जो संयुक्त राष्ट्र महासभा हॉल में पहली बार इस भाषा के प्रयोग का अवसर था। इस मील के पत्थर की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में केरल सरकार ने अम्मा को विशेष सम्मान प्रदान किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित