कोच्चि , दिसंबर 08 -- केरल सरकार ने एक अभिनेत्री से जुड़े यौन शोषण मामले में आये फैसले को चुनौती देने का निर्णय लिया है। यह फैसला एर्नाकुलम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय द्वारा मलयालम अभिनेता दिलीप को बरी करने और छह अन्य को दोषी ठहराए जाने के कुछ घंटे बाद आया।
उद्योग और कानून मंत्री पी. राजीव ने कहा कि सरकार एर्नाकुलम की मुख्य सत्र अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करेगी, जिसने आठवें आरोपी दिलीप को साजिश को साबित करने के लिए अपर्याप्त सबूतों का हवाला देते हुए बरी कर दिया। इस मामले में छह आरोपी दोषी पाए गए हैं और उन्हें 12 दिसंबर को सजा सुनायी जायेगी।
गौरतलब है कि यह मामला 17 फरवरी, 2017 को एक जानी-मानी मलयालम अभिनेत्री के चौंकाने वाले अपहरण और यौन शोषण से संबंधित है। आरोप है कि फिल्म शूट के बाद त्रिशूर से यात्रा करते समय एर्नाकुलम के अथानी के पास उन्हें रास्ते में रोक लिया गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित