कन्नूर , दिसंबर 09 -- केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा है कि स्थानीय निकाय चुनावों के परिणाम उनके पक्ष में होंगे तथा सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) को और मजबूत करेंगे।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कन्नूर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित 'सीएम के साथ आमने-सामने' कार्यक्रम में दावा किया कि लोगों ने पिछले पाँच वर्षों में स्थानीय निकायों के माध्यम से कार्यान्वित किए गए 70,526 करोड़ रुपये की एलडीएफ की विकास परियोजनाओं का समर्थन किया है।
श्री विजयन ने एलडीएफ के विकास-उन्मुख घोषणापत्र का हवाला देते हुए कन्नूर नगर निगम में एलडीएफ के लिए अनुकूल परिणाम का अनुमान लगाया। उन्होंने केंद्र सरकार पर 'राजनीतिक प्रतिशोध के तहत' मंजूरी रोककर केरल के विकास पहलों को बाधित करने का आरोप लगाया, लेकिन यह भी कहा कि एलडीएफ वैकल्पिक उपायों के माध्यम से प्रगति करना जारी रखेगा।
मुख्यमंत्री ने अभिनेता दिलीप को सभी आरोपों से बरी किये जाने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पीड़िता को सरकार से समर्थन मिलता रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को भी दोहराया ।
श्री विजयन ने कहा कि इस मामले में कोई भी आगे की कार्रवाई कानूनी समीक्षा और उभरते सबूतों पर निर्भर करेगी। उन्होंने यनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) संयोजक अडूर प्रकाश द्वारा दिलीप को सार्वजनिक समर्थन दिए जाने को 'विचित्र' करार दिया।
गौरतलब है कि अभिनेता दिलीप पर 2017 में एक अभिनेत्री से दुष्कर्म के मामले में साजिश रचने का आरोप लगा था, लेकिन हाल ही में न्यायालय ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया।
श्री विजयन ने यह भी दावा किया कि यूडीएफ के कई समर्थक कांग्रेस के नेतृत्व वाले फ्रंट से दूर हो रहे हैं, जिसका कारण जमात-ए-इस्लामी के साथ उसका कथित 'समझौता' है। उन्होंने कहा कि इस समझौते के कारण यह गठबंधन सांप्रदायिक संगठन हो गया है।
मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि सांप्रदायिक ताकतें एलडीएफ के खिलाफ गलत सूचना फैला रही हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने कभी भी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के साथ सहयोग नहीं किया है।
श्री विजयन ने पीएम श्री परियोजना से संबंधित एक सवाल के जवाब में कहा कि यह केरल की सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली को 'कोई वास्तविक लाभ नहीं' देता है। केरल ने पहले ही 2,000 स्कूलों के आधुनिकीकरण में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। उन्होंने पाठ्यक्रम सामग्री में बदलाव के लिए केंद्र की आलोचना की, जिसमें महात्मा गांधी और मुगल इतिहास के संदर्भों को हटाना शामिल है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित