कोझिकोड , दिसंबर 11 -- नॉर्थ केरल के सात जिलों में हुए स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को शाम 06.00 बजे 75.38 फीसदी मतदान हुआ।

वायनाड जिला 77.34 प्रतिशत मतदान के साथ टॉप पर रहा, उसके बाद मलप्पुरम जिला 76.85 प्रतिशत वोटिंग के साथ दूसरे नंबर पर रहा। कोझिकोड में 76.47 , कन्नूर में 75.73 , पलक्कड़ में 75.6 , कासरगोड में 74.03 और त्रिशूर में 71.88 फीसदी वोट डाले गये।

चुनाव आयोग के रिकॉर्ड के अनुसार, जिले में 1,112,190 वोटों में से 814,997 वोट पड़े। कन्हानगड, कासरगोड और नीलेश्वरम नगरपालिक परिषद में मतदान का प्रतिशत क्रमशः 72.73 , 66.94 और 77.24 फीसदी रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित