तिरुवनंतपुरम , दिसंबर 12 -- केरल के प्रदेश चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों और राजनीतिक पार्टियों से उस समय संयम बरतने की अपील की है, जब राज्य में 13 दिसंबर को स्थानीय निकाय चुनावों का परिणाम सामने आएगा।

राज्यभर में मतगणना 244 केंद्रों पर होगी और 18 दिसंबर तक आचार संहिता लागू रहेगी। आयोग ने कहा कि काउंटिंग ट्रेंड्स और परिणाम पर लाइव अपडेट्स उसके ट्रेंड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे, जिसमें पहला परिणाम सुबह 8.30 बजे तक आने की उम्मीद है। पूरा परिणाम दोपहर तक आ जाने की संभावना है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सार्वजनिक जगहों पर या यातायात में रुकावट डालने वाले तरीके से लाउडस्पीकर का इस्तेमाल मना है और पटाखों का इस्तेमाल सिर्फ कानूनी नियमों के अनुसार ही किया जा सकता है। राज्य चुनाव आयोग ने ग्रीन प्रोटोकॉल, ध्वनि प्रदूषण और पर्यावरण के सभी नियमों का सख्ती से पालन करने पर भी जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित