तिरुवनंतपुरम , अक्टूबर 23 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केरल में 'सबरीमाला सोने की लूट' के विरोध में 24 और 25 अक्टूबर को दो दिवसीय विरोध प्रदर्शन करने और सचिवालय का घेराव करने का ऐलान किया है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर के नेतृत्व में यह प्रदर्शन शुक्रवार की शाम से शुरू होकर 25 अक्टूबर की शाम को समाप्त होगा।

पार्टी नेताओं के अनुसार, इस प्रदर्शन का उद्देश्य मंदिर की संपत्ति से जुड़े भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन को उजागर करना है, जिसमें हाल ही में सबरीमाला से जुड़ी सोने की चोरी भी शामिल है। भाजपा ने राज्य सरकार पर इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों को बचाने का आरोप लगाया है और मामले की केंद्रीय जांच की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित