तिरुवनंतपुरम , अक्टूबर 11 -- केरल कांग्रेस ने अपने कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद शफी परम्बिल पर हुए हमले की निंदा की है और पार्टी शनिवार को ब्लॉक स्तर पर राज्यव्यापी विरोध मार्च निकालेगी।
केरल अध्यक्ष एवं विधायक सनी जोसेफ ने आरोप लगाया कि श्री परम्बिल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला सत्तारूढ़ माकपा और राज्य पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से रची गयी एक 'सुनियोजित चाल' थी।
पार्टी ने माकपा और पुलिस पर सबरीमाला भगवान अयप्पा मंदिर की सोने की परत चोरी से जुड़े विवाद से जनता का ध्यान हटाने के लिए एक पूर्व नियोजित साजिश रचने का आरोप लगाया है।
श्री जोसेफ ने आरोप लगाया कि श्री परम्बिल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला सत्तारूढ़ माकपा और राज्य पुलिस की मिलीभगत से रची गयी एक 'सुनियोजित चाल' थी।
The party has accused the CPI(M) and the police of orchestrating a pre-planned conspiracy to divert public attention from the Sabarimala Lord Ayyappa temple's gold plating theft controversy. KPCC President Sunny Joseph, MLA, charged that the assault on Shafi Parambil and Congress workers was a "calculated move" jointly plotted by the ruling CPI(M) and the state police.श्री जोसेफ ने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी और सरकार सबरीमाला सोना चोरी मामले से लोगों को ध्यान हटाने के लिये अशांति पैदा कर रहे हैं। पुलिस अब माकपा की दूसरी टीम बनती जा रही है और उनकी राजनीतिक प्रवर्तक की तरह काम कर रही है। उन्होंने कहा कि श्री परम्बिल पर हुआ हमला चल रहे अभियान के खिलाफ एक धमकी है।
"The ruling party and the government are trying to create unrest to shift focus from the Sabarimala gold theft scandal. The police have turned into the CPI(M)'s quotation team, acting as their political enforcers," he alleged. Sunny Joseph said the attack was part of a continuing campaign of intimidation against Shafi Parambil.उन्होंने कहा कि वह माकपा के लंबे समय से झूठे मामले, धमकी और शारीरिक हमले के जरिये निशाना रहे हैं। उन्हें जब राजनीतिक रूप से हरा नहीं सके तो अब हिंसा का सहारा ले रहे हैं।
"He has long been targeted by the CPI(M) through false cases, threats, and physical assaults. Unable to defeat him politically, they are now resorting to violence," he added.इस मामले को तूल देते हुए कांग्रेस महासचिव एवं सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे 'क्रूर और पूर्वनियोजित हमला' करार दिया, जिसकी कथित तौर पर माकपा द्वारा योजना बनायी गयी थी और कोझिकोड के पेरम्बरा में पुलिस के सहयोग से इसे अंजाम दिया गया।
श्री वेणुगोपाल ने कहा कि ये कोई अचानक से की गयी कार्रवाई नहीं थी, यह एक सुनियोजित षड्यंत्र था। जब सीपीआई (एम) सड़क हिंसा का नेतृत्व करती है तो राज्य मशीनरी सुविधाजनक रूप से अपराधियों की रक्षा करती है।
उन्होंने कहा कि वामपंथी सरकार सोना चोरी विवाद के शर्म को छिपाने के लिये पुलिस के जरिये राजनीतिक आतंक फैला रही है। सरकार लोकतंत्र और मानवाधिकार को भरोसा खोकर अब चुप कराने के लिये हिंसा का सहारा ले रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित