तिरुवनंतपुरम , जनवरी 09 -- केरल में तिरुवनंतपुरम नगर निगम में 51 सीटों का जादुई आंकड़ा प्राप्त करने और बाहरी समर्थन पर निर्भर हुए बिना सुचारू शासन सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अभियान तेज करने के साथ ही विझिंजम वार्ड में चुनाव का मुकाबला गरमा गया है।

मतदान के लिए तीन दिन बाकी है और इस वार्ड में चुनाव प्रचार तेज हो गया है , जिससे विझिंजम निगम की सत्ता संघर्ष का केंद्र बिंदु बनता जा रहा है। भाजपा को हालांकि पहले से ही कुछ निर्दलीय पार्षदों का समर्थन प्राप्त है और इसके साथ ही वह 101 सदस्यीय निगम में साधारण बहुमत के करीब है लेकिन पार्टी सीधे विझिंजम जीतने के लिए उत्सुक है।

वार्ड में जीत से भाजपा को निर्दलीय उम्मीदवारों पर निर्भर हुए बिना अपने दम पर पूर्ण बहुमत का दावा करने और नगर निगम को स्थिर और बिना किसी रुकावट के चलाने के लिए अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी।

कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के लिए भी विझिंजम का मुकाबला उतना ही महत्वपूर्ण है। यूडीएफ ने सार्वजनिक रूप से पिछली परिषद में अपनी सीटों की संख्या दोगुनी करने का लक्ष्य घोषित किया है और इस दावे को विश्वसनीयता देने के लिए इस वार्ड में जीत को आवश्यक माना जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित