तिरुवनंतपुरम, सितंबर 26 -- केरल में शुक्रवार को भी लगातार भारी बारिश हो रही है और राजधानी तिरुवनंतपुरम में व्यावसायिक कॉलेजों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है ,हालांकि पहले से निर्धारित परीक्षाएं अपने कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार तक केरल और लक्षद्वीप के कुछ स्थानों पर 7-11 सेमी भारी बारिश का अनुमान जताया है। इस बीच अरुविक्करा जलाशय में जलस्तर बढ़ने के कारण सुबह 8 बजे एक से पांच तक के शटर 15-15 सेमी यानी कुल 100 सेमी ऊपर उठा दिए गए। अधिकारियों ने निचले इलाकों में रहने वाले निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित