तिरुवनंतपुरम , नवंबर 07 -- भारतीय जनता पार्टी की केरल इकाई ने राज्यव्यापी मुस्लिम संपर्क अभियान शुरू किया है जिसका उद्देश्य अल्पसंख्यकों के बीच विश्वास बढ़ाना तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट एवं कांग्रेस द्वारा फैलाई जा रही कथित गलत सूचनाओं का मुकाबला करना है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को कार्यक्रम का अनावरण करते हुए कहा कि इस पहल का उद्देश्य गलत धारणाओं को दूर करना तथा इस बात की पुष्टि करना है कि पार्टी का एजेंडा समावेशी एवं सभी समुदायों के लिए कल्याणकारी है।

उन्होंने कहा कि यह अभियान मोदी सरकार की "सबका साथ, सबका विकास" प्रतिबद्धता के अनुरूप है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसकी कल्याणकारी योजनाएं समाज के हर वर्ग तक पहुंचे।

इस पहल के अंतर्गत, भाजपा कार्यकर्ता मुस्लिम परिवारों के घर जाएंगे और हज यात्रा से लौटे परिवारों को प्रधानमंत्री की ओर से शुभकामना कार्ड बांटेंगे।

श्री चंद्रशेखर ने कहा, "हम यह संदेश देना चाहते हैं कि भाजपा सबकी पार्टी है। माकपा और कांग्रेस के विपरित हम जनता को गुमराह नहीं करते। हमारे कार्यकर्ता हर मुस्लिम घर तक पहुंचेंगे और पिछले दो दशकों में वामपंथियों और यूडीएफ द्वारा फैलाए गए कुतर्कों का खंडन करेंगे।"भाजपा के राज्य उपाध्यक्ष और कालीकट विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. अब्दुल सलाम ने कहा कि मुस्लिम समुदायों के बीच भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ाने के लिए पूरे केरल में आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित