तिरुवनंतपुरम , अक्टूबर 04 -- केरल में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जिला मादक पदार्थ निरोधक विशेष कार्रवाई बल (डीएएनएसएएफ) ने यहां पूवर में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 15 लाख रुपये से अधिक मूल्य का 308 ग्राम एमडीएमए जब्त किया है।

पुलिस ने बताया कि गिरोह को पूवर के चेंगाविला में पकड़ा गया। आरोपी ने रुकने का इशारा मिलते ही एक अंदरूनी सड़क से भागने की कोशिश की, लेकिन पूवर पुलिस की मदद से डीएएनएसएएफ टीम ने उनका पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया।

महिला के पास से जांच के दौरान 175 ग्राम एमडीएमए बरामद हुआ, जिसने अपने शरीर में प्रतिबंधित पदार्थ छिपा रखा था। बाद में उसके कपड़ों में 133 ग्राम एमडीएमए छिपा हुआ मिला। परिवहन के लिए इस्तेमाल की गई गाड़ी भी जब्त कर ली गई है।

गिरफ्तार लोगों की पहचान शमी, मोहम्मद कलफान, आशिक और अल अमीन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार यह गिरोह बेंगलुरु से नशीले पदार्थों की तस्करी कर उन्हें तिरुवनंतपुरम और कोल्लम जिलों में वितरित कर रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित