तिरुवनंतपुरम , नवंबर 22 -- केरल ड्रग्स कंट्रोल डिपार्टमेंट (केडीसीडी) ने प्रिस्क्रिप्शन के बगैर ऑनलाइन दवाएं बेचने के लिए एक कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है।

अधिकारियों ने नॉर्थ परावूर के पूशारिपडी में जेजे मेडिकल्स के खिलाफ यह कार्रवाई तब की जब उसे पता चला कि कंपनी की ओर से बिना प्रिस्क्रिप्शन या वैलिड खरीद बिल के यौनशक्ति बढ़ाने वाली मैनफोर्स 50, मैनफोर्स 100 और विगोर 100 टैबलेट ऑनलाइन बेचा जा रहा है।

यह ऑपरेशन तब शुरू किया गया जब विभाग के एक अधिकारी ने बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के कंपनी की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन ऑर्डर दिया और बिना किसी दिक्कत के दवाएं मिल गईं। वेबसाइट पर दिया गया पता फर्जी था, जिससे जांच मुश्किल हो गई। टीम ने आखिरकार स्रोत का पता लगाया और छापा मारा।

जब्त की गईं सभी दवाएं और कागजात नॉर्थ परावूर ज्यूडिशियल फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट कोर्ट में जमा कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से राज्यों में दवाओं की गैर-कानूनी ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाने की अपील की थी और ड्रग्स कंट्रोल डिपार्टमेंट को सख्त एक्शन लेने का निर्देश दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित