तिरुवनंतपुरम , जनवरी 23 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां आयोजित कार्यक्रम में केरल से चलने वाली तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पहला मौका है जब केरल में कोई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चली।
इसके साथ ही श्री मोदी ने इसी त्रिशूर-गुरुवायुर यात्री ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन के चलने से रोजमर्रा के कामों के लिए यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) ने बताया कि दक्षिण भारत में रेल यात्रा में आज नये युग की शुरुआत हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है वो यात्रियों को तेज़ , सुरक्षित , आरामदायक और किफायती यात्रा की सुविधा प्रदान करेंगी । अमृत भारत वंदे भारत एक्सप्रेस का गैर वातानुकूलित संस्करण है । इसमें कई अत्याधुनिक सुविधाएं दी गयी हैं, जो यात्रियों के सफर को आनंददायक बनाएंगी।
उन्होंने बताया कि आज जो ट्रेन शुरू हुई हैं, वो केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक को जोड़ेंगी और इन ट्रेनों के चलने से निम्न आय वर्ग के लोगों को काफी लाभ मिलेंगा। उन्होंने बताया कि रेल सफर का स्वरूप बदल रहा है । रेलवे के बेड़े में वंदे भारत एक्सप्रेस, वंदे भारत शयनयान और अमृत भारत जैसी ट्रेनें जुड़ी है जो यात्रियों को सुखद और आनंददायक यात्रा करना रही हैं।
गौरतलब है कि आज शुरू हुईं नयी ट्रेनें तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक के कई प्रमुख शहरों को सीधे जोड़ेंगी। रेलवे के आधिकारियों ने कहा कि नयी ट्रेनें इससे दक्षिण भारत में यात्रा और भी तेज़, सुरक्षित और किफायती बनायेंगी।
नागरकोइल-मंगलुरु जंक्शन अमृत भारत एक्सप्रेस ये ट्रेन केरल को सीधे कर्नाटक से जोड़ेगी। तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझिकोड और कन्नूर जैसे बड़े स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा। नागरकोइल से मंगलवार और मंगलुरु से बुधवार को चलेगी। चारलापल्ली (हैदराबाद)-तिरुवनंतपुरम नॉर्थ अमृत भारत एक्सप्रेस तेलंगाना, आंध्र, तमिलनाडु और केरल को जोड़ने वाली लंबी दूरी की किफायती यात्रा की सुविधा मुहैया करायेगी। यह ट्रेन येचारलापल्ली से मंगलवार और तिरुवनंतपुरम नॉर्थ से बुधवार को चलेगी।
तांबरम-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन तमिलनाडु और केरल के बीच दूरी को कम करेगी और यात्रियों को तेज़ और सुविधाजनक सफ़र की सुविधा मुहैया करायेगी। यह ट्रेन तांबरम से बुधवार और तिरुवनंतपुरम से गुरुवार को रवाना होगी। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित अमृत भारत एक्सप्रेस रेक, आरामदायक सीटें, साफ-सुथरे कोच,आधुनिक लाइटिंग, सीसीटीवी और मोबाइल हैंगर और अत्याधुनिक शौचालयों की व्यवस्था है।रेलवे के अनुसार इन सेवाओं से पर्यटन, व्यापार और रोज़गार को भी नयी रफ्तार मिलेगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार इन ट्रेनों का संचालन दक्षिण भारत को विकास की मुख्यधारा से और मज़बूती से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है। आम यात्रियों के लिए यह सिर्फ नयी ट्रेन नहीं, बल्कि बेहतर और भरोसेमंद भविष्य की ओर बढ़ता सफर का प्रतीक है।
गौरतलब है कि देश में पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 30 दिसंबर 2023 में चली थी और इन ट्रेनों के जुड़ जाने के बाद विभिन्न मार्गों पर 27 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने लगी हैं। ये ट्रेनें 54 सेवाएं प्रदान कर रही हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित