कोच्चि , दिसंबर 25 -- केरल में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने दो अलग-अलग मामलों में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 14.7 किलोग्राम नशीला पदार्थ (हाइड्रोपोनिक वीड) जब्त कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए नशीले पदार्थ की कीमत 14.7 करोड़ रुपये आंकी गयी है।
डीआरआई के कोझिकोड क्षेत्रीय शाखा के अधिकारियों ने ऑपरेशन वीड आउट के तहत एक अलग अभियान में 23 दिसंबर को बैंकॉक से कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आये एक भारतीय यात्री को रोककर उसके सामान की तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से 7.2 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड मिली, जिसकी कीमत 7.2 करोड़ रुपये है। इस पदार्थ को खाने के पैकेट में छिपाकर रखा गया था।
इसी तरह सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर कोच्चि डीआरआई अधिकारियों ने 18 दिसंबर, को बैंकॉक से अबू धाबी होते हुए कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचे तीन यात्रियों के सामान की तलाशी में 7.5 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड बरामद की। जिसकी बाजार कीमत 7.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।
सभी चार आरोपियों को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत प्रतिबंधित नशीले पदार्थों को रखने और उनकी तस्करी की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित