त्रिशूर , नवंबर 27 -- केरल के त्रिशूर में प्रत्येक साल मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय रंगमंच महोत्सव (आईटीएफओके) इस बार जनवरी 2026 में शुरू होगा।
इस महोत्सव में 10 अंतरराष्ट्रीय नाटक और भारत के 14 नाटकों का मंचन होगा।
महोत्सव में हिस्सा लेने वाले देशों में फिलिस्तीन, ब्राजील, आर्मेनिया, नॉर्वे, अर्जेंटीना, स्पेन, जापान, डेनमार्क और इटली शामिल हैं, जिसमें फिलिस्तीन का 'द लास्ट प्ले इन गाजा' एक बड़ा आकर्षण होगा।
भारतीय इंट्री में राजस्थान, असम, महाराष्ट्र, तमिलनाडु से नाटक शामिल किए गए हैं, जिसमें अकेले मलयालम से पांच नाटकों को लोग देख सकेंगे। रोस्टर में कुछ अंतरराष्ट्रीय प्रोडक्शन हैं, जैसे जापान का 'हैमलेट टॉयलेट', नार्वे का 'वाउ' (नॉर्वे), आर्मेनिया का 'डंपलिंग', अर्जेंटीना का 'फ्रैंकलिन प्रोजेक्ट', ब्राजील का 'ए स्क्रीम इन द डार्क' और स्पेन का 'लूसिया जॉयज और ए स्मॉल ड्रामा इन मोशन'।
केरल संगीत नाटक अकादमी और केरल सरकार के संस्कृति विभाग ने मिलकर आईटीएफओके को स्थापित किया था। यह 2008 में शुरू हुआ था और तब से दुनियाभर के स्वतंत्र, प्रयोगों पर आधारित और समकालीन रंचमंच समूह के नाटकों के प्रदर्शन के दृष्टिकोण से यह एक बड़ा मंच रहा है। इसे दिवंगत मलयालम अभिनेता मुरली के नेतृत्व में शुरू किया गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित