तिरुवनंतपुरम , दिसंबर 02 -- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की केरल इकाई के राज्य सचिव बिनॉय विश्वम ने तंज कसते हुए कहा है राज्य में चुनावी मौसम पूरे ज़ोरों पर है और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का नया नोटिस बिल्कुल सही समय पर आया है। इसे उन्होंने लोगों को डराने के मकसद से बनाया गया महज़ एक "कागजी साँप" बताया।

वह ईडी के केआईआईएफबी मसाला बॉन्ड मुद्दे के संबंध में मुख्यमंत्री, पूर्व वित्त मंत्री डॉ. टीएम थॉमस आइजैक और केआईआईएफबी के सीईओ को नोटिस पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

श्री विश्वम ने आरोप लगाया कि चुनावी मौसम निकट आने के साथ, ईडी का यह नोटिस आना एक राजनीतिक धमकी देने का प्रयास है। उन्होंने इस कदम की तुलना कागजी साँप दिखाने से करते हुए कहा कि यह "पुरानी बोतल में पुरानी शराब" जैसा है। उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के चुनावों के दौरान बार-बार और अनुमानित रूप से की जाने वाली कार्रवाईयों की ओर इशारा किया, और कहा कि यह प्रवृत्ति अब "हास्यास्पद" स्तर पर पहुँच गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित