तिरुवनंतपुरम , दिसंबर 14 -- केरल के 30वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफके) के तीसरे दिन सिने-प्रेमियों को ढेर सारी फिल्में देखने को मिलेगी। रविवार को यहां 11 सिनेमाघरों में 71 फिल्में दिखाई जाएंगी।
दिन के सत्र में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता खंड में सात फिल्में, 'इंडियन सिनेमा नाउ' के तहत तीन, 'फेस्टिवल फेवरेट्स' में आठ, वर्ल्ड सिनेमा खंड में 19 फिल्में और 'होमेज खंड' में दो मलयालम क्लासिक्स फिल्में शामिल हैं।
अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के तीसरे दिन होमेज खंड और फिलिस्तीन पैकेज में कई फिल्में पहली बार महोत्सव में प्रदर्शित होंगी । दिन के बड़े आकर्षण में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिली के मशहूर फिल्मकार पाब्लो लारैन की मास्टरक्लास है, जिसका प्रदर्शन नीला थियेटर में दोपहर 2.30 बजे होगा। एक और खास स्क्रीनिंग टिम्बकटू है, जिसे जाने-माने मॉरिटानियाई फिल्मकार और लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड विजेता अब्दर्रहमान सिसाको ने निर्देशित किया है, जो नीला थियेटर में सुबह 11.45 बजे दिखायी जायेगी।
सुवर्ण चकोरम (गोल्डन क्रो फीजेंट) के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही 14 में से सात फिल्में पहली बार रविवार को प्रदर्शित की जाएंगी।
इसके अलावा जजिरेह, कुएपो सेलेस, येन एंड यी-ली, द सेटलमेंट, लाइफ ऑफ़ ए फॉल्स, किसिंग बग और शैडो बॉक्स का फेस्टिवल प्रीमियर भी निर्धारित किया गया है। होमेज खंड में दो मलयालम फिल्मों की विशेष स्क्रीनिंग होगी। वानप्रस्थम का शाम 5:30 बजे नीला थियेटर में और चेम्मीन का प्रदर्शन दोपहर 12 बजे न्यू-वन थियेटर में होगा।
'महोत्सव लोकप्रिय' श्रेणी में प्रमुख अंतरराष्ट्रीय महोत्सवों में पुरस्कार जीत चुकी फिल्में शामिल हैं। इनमें 6 बजे शाम को टैगोर थियेटर में 'इट वाज जस्ट ऐन एक्सीडेंट', 2:15 बजे दिन में टैगोर थियेटर में 'सेंटिमेंटल वैल्यू' और 9:30 बजे सुबह न्यू-3 थिएटर में 'द प्रेसिडेंट्स केक' की स्क्रीनिंग होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित