तिरुवनंतपुरम , अक्टूबर 27 -- केरल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन तथा सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पर तीखा हमला बोला और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, सरकारी धन के दुरुपयोग तथा राजनीति, नौकरशाही एवं मीडिया के कुछ वर्गों के बीच गहरी सांठगांठ का आरोप लगाया।
श्री चंद्रशेखर ने दावा किया कि माकपा के 10 साल के शासन के दौरान, केरल ने सरकारी कार्यालयों, देवस्वोम बोर्डों और मीडिया में 'बेशर्म, फलते-फूलते कुटिल दलालों के एक पारिस्थितिकी तंत्र' का विकास देखा है। उन्होंने कहा,"इस सरकार से पहले, मीडिया में कोई अपराधी नहीं था और ईमानदारी मायने रखती थी। आज जाने-माने अपराधी कुछ मीडिया हाउस चलाते हैं, लोगों को ठगते हैं और माकपा के संरक्षण का आनंद लेते हैं।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने वालों को झूठे मामलों और बदनाम करने वाले अभियानों के ज़रिए निशाना बनाया जा रहा है और चुप कराया जा रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा,"मीडिया में अपराधी मौजूद हैं। जब भ्रष्टाचार उजागर होता है, तो वे हमें फंसाने की कोशिश करते हैं। झूठ फैलाने वालों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। हमारा उद्देश्य केरल को राजनीतिक रूप से साफ़ करना है और इसमें भ्रष्ट मीडिया दलालों का सफ़ाया भी शामिल है।"सत्तारूढ़ मोर्चे की 'प्रचार राजनीति' की आलोचना करते हुए श्री चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि वह हजारों परिवारों के दयनीय हालात में रहने के बावजूद, फिजूलखर्ची वाले सरकारी कार्यक्रम आयोजित करके गरीबों का मज़ाक उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा,"तिरुवनंतपुरम के राजाजी नगर जैसी कॉलोनियों में हज़ारों परिवार अभी भी जर्जर और टपकते घरों में रह रहे हैं। वायनाड में आदिवासी समुदाय आज भी भूख से जूझ रहे हैं और आशा कार्यकर्ता जीवनयापन के लिए संघर्ष कर रही हैं। दस साल के माकपा शासन ने भ्रष्टाचार, मंदिरों में लूट और उपेक्षा को बढ़ावा दिया है।"उन्होंने यह भी दावा किया कि विशेष जांच दल (एसआईटी) ने देवस्वओम मंत्री के. राधाकृष्णन वसावन के कथित 'सबरीमाला सोना लूट योजना' से जुड़े सबूत खोज निकाले हैं। उन्होंने पूछा,"फिर भी वह मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के संरक्षण में, खुलेआम पद पर बने हुए हैं। जब आरोपी मंत्री सत्ता में बने हुए हैं, तो निष्पक्ष जांच कैसे हो सकती है?"श्री चंद्रशेखर ने आगे कहा,"हमारा मिशन स्पष्ट है। जिन लोगों ने सबरीमाला, गुरुवायुर और अन्य हिंदू मंदिरों को लूटा, वे अपराधी हैं और उन्हें जेल होनी चाहिए। श्री वसावन को तुरंत इस्तीफ़ा देना चाहिए और देवस्वम बोर्ड को भंग कर देना चाहिए।"भाजपा के रुख की पुष्टि करते हुए श्री चंद्रशेखर ने कहा कि जवाबदेही और ईमानदारी केरल में पार्टी के राजनीतिक आंदोलन के केंद्र में होगी। उन्होंने कहा,"जवाबदेही लोकतंत्र की आधारशिला है। श्री पिनाराई विजयन और उनकी सरकार को दस साल के भ्रष्टाचार, उपेक्षा और धोखे का जवाब देना ही होगा।"उन्होंने यह भी कहा कि केरल को गरीबी मुक्त बनाने का राज्य सरकार का दावा 'भ्रामक' है और कहा कि वास्तव में केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं ने ही लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित