तिरुवनंतपुरम , जनवरी 11 -- केरल पुलिस ने रविवार को पलक्कड़ के विधायक राहुल ममकूटथिल को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने ईमेल के ज़रिए मिली शिकायत के बाद उन्हें गिरफ्तार किया है। श्री ममकूटथिल के खिलाफ दुष्कर्म का यह तीसरा मामला है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पठानमथिट्टा पुलिस की टीम ने विधायक को पलक्कड़ के केपीएम होटल गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों और महिला कर्मियों सहित टीम रात करीब 12.30 बजे होटल पहुँची। विधायक ने शुरू में दरवाज़ा खोलने में देरी की, लेकिन बाद में पुलिस के साथ सहयोग किया। उन्हें हिरासत में लिया गया और आगे की पूछताछ तथा कानूनी प्रक्रियाओं के लिए पठानमथिट्टा ले जाया गया, जहाँ शुरुआती पूछताछ के बाद उनकी औपचारिक गिरफ्तारी हुई।

पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि श्री ममकूटथिल ने झूठे वादों के तहत शिकायतकर्ता के साथ करीबी रिश्ता बनाया, कई बार उसका यौन उत्पीड़न किया, और उसे वित्तीय, भावनात्मक शोषण, जबरदस्ती और धोखे का शिकार बनाया। रिपोर्ट के अनुसार, शिकायत में जबरन गर्भपात के आरोप भी शामिल हैं। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें दुष्कर्म और धोखाधड़ी से संबंधित धाराएं भी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित