चंडीगढ़ , अक्टूबर 28 -- त्योहारों और सर्दियों की छुट्टियों से पहले केरल पर्यटन ने घरेलू और विदेशी पर्यटकों के लिए नये और आकर्षक सुविधाओं के एलान किये हैं। इन आकर्षणों को देशभर में प्रचार अभियानों और बी2बी रोडशो के माध्यम से प्रस्तुत किया जायेगा।

पर्यटन मंत्री पी. ए. मोहम्मद रियास ने यहां बताया कि राज्य में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है और नये अभियान इस रफ्तार को और तेज़ करेंगे। हाल ही में कोच्चि में आयोजित वेडिंग एवं कॉर्पोरेट मीटिंग्स कॉन्क्लेव में डेस्टिनेशन वेडिंग और इवेंट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए केरल की संभावनाएं प्रदर्शित की गयीं।

पर्यटन सचिव बिजु के ने कहा कि केरल अब डेस्टिनेशन वेडिंग कॉन्फ्रेंस और प्रदर्शनों के लिए पसंदीदा स्थान बन चुका है। कोच्चि-मुज़िरीस बिएनाले और चैंपियंस बोट लीग जैसे आयोजन भी सैलानियों को आकर्षित करेंगे।

पर्यटन निदेशक सिखा सुरेंद्रन के अनुसार वर्ष 2024 में केरल आने वाले घरेलू पर्यटकों की संख्या 2.22 करोड़ से अधिक रही। हाल ही में पीएटीए गोल्ड अवॉर्ड 2025 में मोस्ट एंगेजिंग सोशल मीडिया कैम्पेन का सम्मान पाने के बाद विभाग ने अपने प्रचार अभियानों को और मजबूत किया है।

बी2बी रोडशो की शुरुआत अहमदाबाद से की गयी है, जिसके बाद सूरत, मुंबई, पुणे, चंडीगढ़ और नयी दिल्ली में भी आयोजन होंगे। यह अभियान त्योहारों और छुट्टियों के सीजन में अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने पर केंद्रित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित