तिरुवनंतपुरम , अक्टूबर 24 -- केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने केरल सरकार को राज्य भर में प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) पहल के कार्यान्वयन के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने पर बधाई दी।

इस कदम को केरल में स्कूली शिक्षा में बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस पहल के तहत, स्कूलों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप आधुनिक बुनियादी ढाँचे, स्मार्ट कक्षाओं, अनुभवात्मक शिक्षा और कौशल विकास पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए उत्कृष्टता केंद्रों के रूप में विकसित किया जाएगा।

मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि इस सहयोग का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण, समावेशी और समग्र शिक्षा प्रदान करना, नवाचार को बढ़ावा देना और छात्रों को एक उज्जवल भविष्य के लिए तैयार करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित