तिरुवनंतपुरम , जनवरी 09 -- केरल के राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग (एसजीएसटी) ने एक विशेष अभियान 'ऑपरेशन क्रुकशैंक्स' के तहत केटरिंग सेवा देने वाली इकाईयों के राज्यव्यापी निरीक्षण के दौरान करोड़ों रुपये की कर चोरी का पता लगाने में सफलता हासिल की है।
विभाग की खुफिया और प्रवर्तन शाखाओं के संयुक्त अभियान में प्रारंभिक निष्कर्षों के आधार पर 80.14 करोड़ रुपये के टर्नओवर की चोरी और 4.42 करोड़ रुपये की कर चोरी का पता चला है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह निरीक्षण छह जनवरी को राज्य भर में केटरिंग इकाइयों, उनके शाखा कार्यालयों और मालिकों के आवासों सहित 62 स्थानों पर एक साथ किया गया था। इस कार्रवाई के तहत विभाग ने अब तक कर और जुर्माने के रूप में 1.25 करोड़ रुपये की वसूली की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित