तिरुवनंतपुरम , दिसंबर 20 -- केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार को दिग्गज अभिनेता , पटकथा लेखक और फिल्म निर्माता निर्देशक श्रीनिवासन के निधन पर दुख जताया।

श्रीनिवासन का आज सुबह निधन हो गया।

राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि श्रीनिवासन को शानदार प्रस्तुति और सिनेमा में उनके बेहतरीन योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए कहा, "भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने श्रीनिवासन के निधन को मलयालम सिनेमा के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया।

श्री विजयन ने एक संदेश में उन्हें एक असाधारण रचनात्मक ताकत बताया, जिन्होंने फिल्म निर्माण के हर क्षेत्र में एक अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने कहा कि आम आदमी की ज़िंदगी को पर्दे पर दिखाने और तेज़ सामाजिक समझ और सोच-समझकर किए गए हास्य के ज़रिए दर्शकों को जोड़ने की श्रीनिवासन जैसी काबिलियत बहुत कम कलाकारों में थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीनिवासन ने सिनेमा में कई पुरानी परंपराओं को तोड़ा और बिना डरे अपने आइडिया को समझदारी और साफ़गोई के साथ पेश किया, तब भी जब उन्हें पता था कि उनकी कड़ी आलोचना हो सकती है। श्रीनिवासन के कट्टर आलोचकों ने भी उनकी प्रतिभा की गहराई को माना और उसका सम्मान किया।

उन्होंने कहा कि श्रीनिवासन ने मलयालम सिनेमा की खूबसूरती को बदलने में अहम भूमिका निभाई और अपने सटीक सामाजिक व्यंग्य और विडंबना के ज़रिए अपने सामाजिक नज़रिए को दिखाने में खास तौर पर सफल रहे। श्रीनिवासन ने एक पटकथा लेखक , निर्देशक और अभिनेता के तौर पर आसानी से काम करते हुए हर भूमिका में एक खास पहचान बनाई और ऐसे यादगार किरदारों की विरासत छोड़ गए जो मलयाली लोगों के मन में हमेशा ज़िंदा रहेंगे।

श्री विजयन ने इस नुकसान को बहुत निजी बताते हुए श्रीनिवासन के साथ अपनी बातचीत को याद किया, जिसमें गर्मजोशी और मज़ाक से भरा एक यादगार साक्षात्कार भी शामिल था और कहा कि वह प्यार और दोस्ती की निशानी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित