तिरुवनंतपुरम , नवंबर 05 -- पंजाब के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बुधवार को यहां केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से मुलाकात कर उन्हें गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किये जा रहे राज्य स्तरीय स्मरणोत्सव में शामिल होने के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की ओर से बधाई संदेश पहुंचाते हुए, श्री ईटीओ ने श्री विजयन को इस ऐतिहासिक अवसर को श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाने के लिए पंजाब सरकार की विस्तृत योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि महीने भर चलने वाले ये यादगार कार्यक्रम धार्मिक स्वतंत्रता और मानवीय गरिमा के सिद्धांतों को बनाये रखने के लिए गुरु साहिब के सर्वोच्च बलिदान को उजागर करेंगे।
श्री विजयन ने गुरु तेग बहादुर की विरासत को सम्मान देने के लिए पंजाब सरकार की दूरदर्शी पहल की सराहना की और इसे एकता, करुणा और भाईचारे का एक मजबूत संदेश करार दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित