तिरुवनंतपुरम , जनवरी 8 -- केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने गुरुवार को वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिकी "साम्राज्यवादी आक्रामकता" की निंदा करते हुए हमला बोला और आरोप लगाया कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने देश की संप्रभुता का उल्लंघन किया है और उसके निर्वाचित राष्ट्रपति का अपहरण कर लिया।

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि दुनिया भर की लोकतांत्रिक ताकतों को ऐसी कार्रवाइयों का कड़ा विरोध करना चाहिये और चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसा किसी भी देश के साथ हो सकता है।

केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि नई दिल्ली अमेरिका के प्रति कमजोर रूख अख्तियार कर रही है, और कहा कि विदेश मंत्रालय ने इस मुद्दे पर अपने बयान में अमेरिका का नाम तक नहीं लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित