पलक्कड़ , अक्तूबर 26 -- केरल के पलक्कड़ जिले में स्कूल की सीढ़ी से गिरकर घायल हुये छात्र की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी है।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान माजिन मुहम्मद (7) के रूप में की गयी है। थाझेकोडे के कप्पुपरंबा निवासी मुनीर का बेटा माजिन तीसरी कक्षा का छात्र था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित