तिरुवनंतपुरम , जनवरी 11 -- केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने रविवार को केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) पर तीखा हमला करते हुए उन पर 'मैच फिक्सिंग', परस्पर समझौते और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि केरल में निश्चित तौर पर भाजपा की सरकार बनेगी।

श्री शाह ने यहां स्थानीय निकायों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एलडीएफ और यूडीएफ दशकों से राजनीतिक नाटक कर रहे हैं और जब भी चुनावी गणित की जरूरत पड़ी, दोनों एक-दूसरे के बचाव में खड़े हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले पांच दशकों से यह चलन बना हुआ है कि जब कांग्रेस बहुमत हासिल नहीं कर पाती, तो वामपंथी उसका समर्थन करते हैं।

उन्होंने कहा कि इसी तरह जब त्रिपुरा में वामपंथियों को राजनीतिक समर्थन की जरूरत पड़ी, तो कांग्रेस ने उन्हें समर्थन दिया। श्री शाह ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल और केरल में एक साथ चुनाव होने के कारण ही कांग्रेस और कम्युनिस्ट वहां औपचारिक गठबंधन में नहीं आए, अन्यथा दोनों वहां भी साथ चुनाव लड़ते।

श्री शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और कम्युनिस्ट दोनों शून्य सीटों की ओर बढ़ रहे हैं और वहां भाजपा सरकार बनाने की स्थिति में है। केरल में भाजपा के संगठनात्मक विस्तार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने अब तक 30 ग्राम पंचायतें और दो नगरपालिकाएं जीती हैं। उन्होंने कहा कि तिरुवनंतपुरम नगर निगम में आज भाजपा का मेयर होना पार्टी की राजनीतिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। श्री शाह ने कहा कि भविष्य भाजपा का है और वह दिन आएगा जब केरल में भाजपा का मुख्यमंत्री होगा।

उन्होंने कहा कि यह सफलता भाजपा कार्यकर्ताओं के त्याग और समर्पण की बदौलत संभव हुई है। श्री शाह ने राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में बात करते हुए कहा कि 1984 में लोकसभा में भाजपा के केवल दो सांसद थे, जबकि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बना चुकी है।

उन्होंने असम का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भी भाजपा कभी केवल दो विधानसभा सीटों पर सिमटी थी, लेकिन आज वह तीसरी बार सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है। श्री शाह ने आरोप लगाया कि एलडीएफ और यूडीएफ न तो आस्था की रक्षा कर सकते हैं, न केरल की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं और न ही राज्य का विकास कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि दुनिया भर में वामपंथी पार्टियां खत्म हो रही हैं और कांग्रेस देशभर में धीरे-धीरे कमजोर पड़ रही है। श्री शाह के मुताबिक, केरल के विकास का एकमात्र रास्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) है। श्री शाह ने एलडीएफ और यूडीएफ पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों के बीच 'मैच फिक्सिंग' ने अपार संभावनाओं वाले राज्य को ठहराव की स्थिति में ला दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों मोर्चों के बीच एक अलिखित समझौता है कि सत्ता में आने पर भ्रष्टाचार करेंगे और एक-दूसरे को कभी जवाबदेह नहीं ठहराएंगे।

श्री शाह ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा की जीत का जिक्र करते हुए कहा कि इसे पार्टी का अंतिम लक्ष्य नहीं, बल्कि एक पड़ाव के रूप में देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य केरल में कमल के निशान के तहत सरकार बनाना और भाजपा का मुख्यमंत्री बनाना है। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का विजन रखा है और 'विकसित भारत' का सपना 'विकसित केरल' के बिना पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि हालिया चुनावी सफलता लंबी यात्रा का केवल एक पड़ाव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित