रायपुर , दिसंबर 13 -- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज केरल के तिरुवनंतपुरम स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा-एनडीए को मिले जनसमर्थन को राज्य की राजनीति में ऐतिहासिक बदलाव की शुरुआत बताया है। उन्होंने कहा कि यह परिणाम केरल में विकास और सुशासन की राजनीति के प्रति जनता के बढ़ते विश्वास को दर्शाता है।

मुख्यमंत्री साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जारी अपने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में चल रही सर्वांगीण विकास की लहर अब केरल तक पहुँच चुकी है और उसका सकारात्मक प्रभाव चुनावी नतीजों में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि जनता ने यह संदेश दिया है कि विकास की गति को तेज करने की दृष्टि और क्षमता केवल भाजपा-एनडीए के पास है।

मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि के लिए भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि उनकी ऊर्जा, परिश्रम और संगठन के प्रति अटूट निष्ठा ही पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में केरल में विकास, सुशासन और जनकल्याण को लेकर सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित