कोझिकोड , अक्टूबर 22 -- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को केरल की राजनीति में कोई पद नहीं पाने का इरादा जाहिर करते हुए कहा कि उनका ध्यान आगामी स्थानीय निकाय और विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चे (यूडीएफ) को मजबूत करने पर है।

श्री वेणुगोपाल ने यहां संवाददाओं से कहा कि अलप्पुझा की जनता उन्हें पहले ही अपना लोकसभा प्रतिनिधि चुन चुकी है। केरल की राजनीति पर ध्यान केंद्रित करने का उनका मुख्य उद्देश्य माकपा के नेतृत्व वाली वाम लोकतांत्रिक मोर्चे (एलडीएफ) सरकार को गिराना है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा और माकपा के बीच एक गुप्त समझौता हुआ है और केरल में पीएमश्री योजना का कार्यान्वयन उसी समझौते का हिस्सा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित