पटना, 08जनवरी (वार्ता) केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का हर क्षेत्र में काफी विकास हुआ है और लोगों को इसका लाभ मिल रहा है।
श्री अर्लेकर ने बिहार से केरल यात्रा पर आये पत्रकारों से शुक्रवार को तिरुअनंतपुरम स्थित लोक भवन में बातचीत के दौरान कहा कि केरल की तर्ज़ पर बिहार में भी स्वच्छता पर बल दिया जाना चाहिए और गांवों में बेहतर चिकित्सा सुविधा होनी चाहिये। बिहार में छठ महापर्व के अवसर पर स्वच्छता और सफाई देखने को मिलती है और इसकी सराहना विश्व स्तर पर होती है लेकिन छठ महापर्व पर दिखने वाली स्वच्छता और सफाई सालों भर बनाए रखने की जरूरत है। यदि ऐसा हो जाए तो यह सबों के लिए मिसाल बन जाएगी और राज्य में अधिक खुशहाली आएगी। उन्होंने बिहार में राज्यपाल रहने के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में अपने शुरू किए गए प्रयासों को याद किया। साथ ही कहा कि वहां की सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को बेहतर किया है और इसे बेहतर करने का लगातार प्रयास जारी रहना चाहिए।
श्री अर्लेकर ने कहा कि केरल के हर गली मोहल्ले में साफ सफाई दिखती है। यह केवल सरकार के स्तर पर नहीं हुआ है बल्कि इसलिए संभव हो सका है क्योंकि आम लोगों को स्वच्छता और सफाई की उपयोगिता समझ में आ गई है।ऐसे में छठ महापर्व के समय स्वच्छता और सफाई की उपयोगिता समझने वाले बिहार के लोग भी यदि उसे प्रत्येक दिन बरकरार रखने का ठन ले तो बहुत अच्छा होगा।
श्री अर्लेकर ने कहा कि केरल में स्वास्थ्य सुविधा का विकेंद्रीकरण किया गया है। इस कारण हर गांव में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध है। यहां के लोगों को साधारण इलाज के लिए शहर नहीं जाना होता इस कारण शहरों के अस्पतालों में भीड़ कम होती है तथा लोगों का समय, मेहनत और पैसा बचता है।बिहार में भी इस तरह की सुविधा प्रत्येक गांव में विकसित किए जाने की आवश्यकता है। इससे बिहार के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा कम समय में और काम खर्चे में ही उपलब्ध हो सकेगी।लोगों का समय बचेगा जिससे विकास के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि हालांकि यह काम बिहार में धीरे-धीरे हो रहा है राज्य के लगभग सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज भी खुल रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित