तिरुवनंतपुरम , अक्टूबर 13 -- राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान (आईएनसीओआईएस) ने उच्च ज्वार और समुद्री लहरों की चेतावनी जारी की है और केरल तथा कन्याकुमारी तटों पर रह रहे लोगों एवं मछुआरों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है।
जारी परामर्श के मुताबिक 14 अक्टूबर शाम 05:30 बजे से 16 अक्टूबर रात 11:30 बजे तक केरल तट पर, विशेष रूप से तिरुवनंतपुरम और कोल्लम में अलप्पट्टू से इडव तक समुद्री लहरें 0.8 से 1.1 मीटर की ऊंचाई तक पहुंच सकती है।
कन्याकुमारी में नीरोदी से अरोक्यापुरम तक तट पर लहरें 1.0 से 1.1 मीटर तक ऊपर जा सकती है, इससे किनारों पर पानी आने का खतरा बढ़ जाएगा।
अधिकारियों ने लोगों को निचले और संवेदनशील क्षेत्रों से बचने और इस अवधि के दौरान छोटी नावों या जहाजों को समुद्र में न उतारने की सलाह दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित