कोच्चि , नवंबर 28 -- केरल नए वर्ष में 16 से 18 जनवरी तक एडलक्स इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में इंडिया इंटरनेशनल इंडस्ट्रियल और ईवी एक्सपो तथा इंडस्ट्रियल मेगा समिट के दूसरे संस्करण की मेजबानी करेगा।

केरल स्टेट स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (केएसएसआईए) और मेट्रोमार्ट द्वारा राज्य उद्योग एवं वाणिज्य विभाग तथा केंद्रीय सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के सहयोग से आयोजित यह आयोजन औद्योगिक नवाचार, हरित ऊर्जा प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रिक वाहन प्रगति के लिए दक्षिण भारत का सबसे बड़ा मंच बनेगा।

इंडस्ट्रियल मेगा समिट का उद्घाटन 17 जनवरी को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन करेंगे। इस अवसर पर उद्योग मंत्री पी. राजीव मुख्य भाषण देंगे तथा विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। एक्सपो का उद्घाटन 16 जनवरी को वित्त मंत्री के.एन. बालगोपाल करेंगे तथा राजस्व मंत्री के. राजन मुख्य अतिथि होंगे।

केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन 18 जनवरी को समापन समारोह में शामिल होंगे। इसमें राज्य के वरिष्ठ मंत्री -बिजली मंत्री के. कृष्णनकुट्टी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री जी.आर. अनिल, स्थानीय स्वशासन मंत्री एम.बी. राजेश तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय-डीएफओ त्रिशूर के संयुक्त निदेशक जी.एस. प्रकाश सहित कई गणमान्य व्यक्ति भाग होंगे।

इस बार आयोजन में ईवी और ग्रीन एनर्जी इंडिया एक्सपो भी शामिल होगा, जो दक्षिण भारत की सबसे बड़ी औद्योगिक प्रदर्शनी का हिस्सा होगा। अभी तक 20,000 से अधिक ट्रेड विज़िटर पंजीकरण कर चुके हैं और लगभग 600 प्रदर्शक भाग ले रहे हैं।

समानांतर मेगा इंडस्ट्रियल मीट में केरल के सभी जिलों से 10,000 से अधिक केएसएसआईए सदस्य उद्यमी तथा 18 सेक्टोरल संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होने की उम्मीद है। लगभग 600 स्टॉलों पर इंजीनियरिंग, खाद्य, केमिकल, प्लास्टिक, तेल-गैस, रबर, काजू और कृषि जैसे क्षेत्रों की मशीनरी एवं उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे।

भारत तथा विदेशों के करीब 500 बड़े मशीनरी निर्माता-जिनमें चीन, ब्रिटेन,यूएई, जर्मनी, कोरिया और जापान के निर्माता शामिल हैं-अपनी नवीनतम तकनीक प्रदर्शित करेंगे।

एक विशेष ईवी और ग्रीन एनर्जी पवेलियन में दोपहिया से लेकर भारी ट्रकों तक की इलेक्ट्रिक गाड़ियां, सौर एवं पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी प्रदर्शित की जाएगी। बड़े ईवी निर्माता अपने नए मॉडल लॉन्च करेंगे।

एक्सपो में राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों के लिए विशेष पवेलियन, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के स्टॉल, बायर-सेलर मीट, वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम तथा केरल की औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई सेमिनार और चर्चाएं भी आयोजित होंगी। उद्यमियों को मशीनरी आपूर्तिकर्ताओं एवं बैंकों से आसानी से ऋण प्राप्त करने में सहायता के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे।

आयोजकों के अनुसार इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य निवेशकों को आकर्षित करना और केरल की लघु उद्योग इकाइयों को सशक्त बनाना है। यह एक्सपो मैन्युफैक्चरिंग, रोबोटिक्स, सेंसर तथा एआई-संचालित तकनीकों में नवाचार को प्रदर्शित करेगा और केरल के इतिहास की सबसे बड़ी औद्योगिक प्रदर्शनी में से एक होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित