पलक्कड़ , नवंबर 09 -- केरल में चित्तूर-पलक्कड़ मार्ग पर कोडुम्बा के पास कलिंगल में शनिवार रात एक सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि एक जंगली सूअर के सामने आ जाने के बाद कार पेड़ से टकराकर खेत में पलट गई। मृतकों की पहचान रोहन (24), रोहन संतोष (22) और सनूश (19) के रूप में हुई है। जबकि कार चालक आदित्यन (23), ऋषि (24) और जितिन घायल हो गए और उन्हें पलक्कड़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि सभी युवक दोस्त थे और पलक्कड़ शहर के आसपास के इलाकों के रहने वाले थे। ये सभी युवक छुट्टियों मना कर चित्तूर से पलक्कड़ लौट रहे थे। जंगली सूअर को सड़क पार करता देख चालक का कार पर से नियंत्रण कमजोर हो गया। कार पहले एक पेड़ से टकराई उसके बाद पास के खेत में पलट गई।
सूचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे और हताहतों को जिला अस्पताल पहुँचाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित