, Nov. 2 -- नैरोबी, 02 नवंबर (वार्ता/सिन्हुआ) पश्चिमी केन्या के एल्गेयो मारक्वेट काउंटी के कुछ हिस्सों में हुए भीषण भूस्खलन में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग लापता हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी।
आंतरिक एवं राष्ट्रीय प्रशासन मंत्रालय के कैबिनेट सचिव किपचुम्बा मुर्कोमेन ने कहा कि गंभीर रूप से घायल 25 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पतालों में भर्ती किया गया है।
श्री मुर्कोमेन ने बचाव स्थल पर पत्रकारों से कहा, "हमने आज के लिए अपना खोज एवं बचाव अभियान रोक दिया। इस त्रासदी में 21 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है जबकि 30 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं।"उन्होंने कहा कि बचाव अभियान रविवार को पुनः शुरू होगा जिसमें सेना, पुलिस और स्थानीय समुदाय की टीमें जमीनी स्तर पर प्रयासों में शामिल होंगी।
भारी बारिश के कारण उत्पन्न हुई आपदा के बाद लगातार भूस्खलन और पहुंच मार्गों के अवरुद्ध होने से परिचालन बाधित है जिससे काउंटी के कई गांवों में तबाही मची हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित