बाड़मेर , अक्टूबर 05 -- केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा है कि केन्द्र सरकार सीमा पर्यटन को विकसित करने की दिशा में रक्षा और गृह मंत्रालय के साथ मिलकर एक व्यापक योजना पर काम कर रही है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत वैश्विक पटल पर एक सशक्त राष्ट्र के रूप में उभरा है।

श्री शेखावत रविवार को यहां मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि जैसलमेर और बाड़मेर जैसे क्षेत्र सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण हैं। आने वाले समय में यहां पर्यटन के नए द्वार खुलेंगे।पाकिस्तान द्वारा दिए जा रहे बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि भारत की सेना सक्षम है, सीमाएं सुरक्षित हैं और देश का नेतृत्व सशक्त हाथों में है। ऐसी गीदड़ धमकियों से भारत न कभी डरा है, न झुका है।

उन्होंने श्री मोदी के नेतृत्व में आज भारत वैश्विक पटल पर एक सशक्त राष्ट्र के रूप में उभरा है। अब कोई भी अंतरराष्ट्रीय निर्णय भारत के हितों के विरुद्ध नहीं हो सकता। जी-20 से लेकर यूनाइटेड नेशंस तक, भारत आज विश्व का केंद्र बिंदु बन चुका है। संस्कृति और पर्यटन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड के बाद भारत का पर्यटन क्षेत्र तेजी से पुनर्जीवित हुआ है। देश में घरेलू पर्यटन का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है, जो भारत की सांस्कृतिक विविधता की ताकत को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भारत की प्रगति केवल आधुनिकता से नहीं, बल्कि अपनी जड़ों से जुड़े रहने से संभव है। विकास और विरासत दोनों को साथ लेकर चलना ही नए भारत की पहचान है।

बासपीर और डांगरी की घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री शेखावत ने कहा कि हर दुर्घटना को सांप्रदायिक रंग देने या राजनीतिक स्वार्थ के लिए भुनाने की प्रवृत्ति लोकतंत्र के लिए घातक है। भारत एक सशक्त न्याय व्यवस्था वाला देश है जहां धार्मिक आधार पर किसी भी तरह के भेदभाव की कोई जगह नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर आगे बढ़ रहा है। जो भी तत्व सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ बिना किसी सहनशीलता के कठोर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित