जयपुर , जनवरी 09 -- राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार लगातार संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के दौरान लिए गए जनकल्याणकारी निर्णयों के विरुद्ध द्वेषकारी नीतियां अपना कर उनको समाप्त करने का काम कर रही है।

श्री डोटासरा शुक्रवार को यहां राजस्थान में लगातार बिगड़ते पर्यावरण संतुलन अरावली पर्वतमाला के क्षरण, अवैध खनन, घटते भू-जल स्तर और बढ़ते प्रदूषण को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान ''पर्यावरण बचाओ संकल्प दिवस'' का आगाज किया गया इसके बाद केन्द्र सरकार के विरोध में पुतला दहन किया गया।

श्री डोटासरा ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से काम की गारंटी देने के कानून वाली मनरेगा योजना को लागू किया गया था जिसको इसी में भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा रोजगार की गारंटी के कानून को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है जिसमें मांगने पर काम नहीं बल्कि केन्द्र सरकार के देने पर काम मिलेगा और काम नहीं होने पर मानदेय भी नहीं दिया जाएगा। ग्रामीण लोगों की आजीविका को समाप्त करने के लिए भाजपा सरकार द्वारा लायी गयी इस योजना के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा ''मनरेगा बचाओ संग्राम'' अभियान चलाया जा रहा है जो 10 जनवरी से 25 फरवरी तक चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित