चंडीगढ़ , नवंबर 28 -- पंजाब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने राज्य में सिर्फ़ झूठ, प्रचार और दिखावे की राजनीति की है।
श्री शर्मा ने कहा कि मनरेगा के तहत केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने पिछले सालों में पंजाब को 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी और इस वित्तीय वर्ष में ही 842 करोड़ रुपये जारी किये। इतनी बड़ी मदद के बावजूद मज़दूरों को काम नहीं मिल रहा। उन्होंने सवाल किया कि यह पैसा आखिर गया कहां?उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में भी आम आदमी पार्टी की नाकामी उजागर हो गयी है। केंद्र सरकार ने एक लाख से अधिक घरों को मंज़ूरी दी थी, लेकिन राज्य सरकार सिर्फ़ 76,000 ही आगे भेज सकी, जबकि 24,000 घरों की फाइलें बिना कारण अटकी रहीं। उन्होंने कहा कि बाढ़-प्रभावित लोगों की मदद के लिए मोदी सरकार ने 36,000 घरों को मंज़ूरी दी, लेकिन मान सरकार सिर्फ़ 30,000 घरों तक ही मंज़ूरी दे पायी। बाकी 6,000 घर अभी भी फाइलों में ही पड़े हैं।
उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में भी केंद्र द्वारा की गयी मदद का लाभ ज़मीन तक नहीं पहुंच रहा। 74 करोड़ रुपये की मुफ्त गेहूं बीज सहायता, 12,500 क्विंटल बरसीम बीज और 3,000 करोड़ रुपये की पूंजी निवेश सहायता के बावजूद सड़कों की हालत बद से बदतर है। विकास के नाम पर मान सरकार ने केवल बहाने और झूठे दावे किये हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित