हैदराबाद , नवंबर 22 -- वामपंथी पार्टियों, सिविल सोसाइटी ग्रुप्स, बुद्धिजीवियों और सार्वजनिक संस्थाओं के नेताओं ने केन्द्र पर 'फर्जी मुठभेड़' कराने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को यहां लोअर टैंक बंड में अंबेडकर की मूर्ति के पास विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार माओवादी विरोधी अभियान के नाम पर 'फर्जी मुठभेड़' कर रही है। यह प्रदर्शन 'फर्जी मुठभेड़ संघर्ष समिति' के बैनर तले किया गया था।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के प्रदेश सचिव एवं विधायक कुनामनेनी संबाशिव राव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला करते हुए उन पर गैर-कानूनी हत्याओं को होने देने का आरोप लगाया और न्यायपालिका से इस मामले में स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कथित फर्जी मुठभेड़ को तुरंत रोके और माओवादियों के साथ शांति वार्ता शुरू करे।
हत्याओं के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू करने की घोषणा करते हुए, उन्होंने लोगों से अपील की कि वे श्री शाह के 2026 तक माओवादियों को खत्म करने के दावे को एक चुनौती के तौर पर लें और पहले भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और आतंकवाद से निपटें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित