बस्ती , अक्टूबर 30 -- राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने गुरूवार को कहा कि केन्द्र तथा प्रदेश सरकार किसानों की सच्ची हितैषी है।

श्री चौधरी ने गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी तथा प्रदेश की योगी सरकार किसानों कीसच्ची हितैषी है। किसानों के आमदनी को लेकर गन्ना मूल्य की जो बढ़ोत्तरी हुई है, उससे प्रदेश का किसान और समृद्धि होगा। लम्बे समय के बाद गन्ना का सही मूल्य लग पाया है और ये मूल्य किसी अन्य सरकार में नहीं लग पाता। आज केन्द्र तथा प्रदेश सरकार किसानों के हितों में निरन्तर विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है और सीधे उन्हें लाभ दे रही है। एक समय था जब उत्तर प्रदेश में गन्ना माफिया सेन्टर हुआ करता था लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नयी व्यवस्था लागू करके माफियाओं का कमर तोड़ दिया है अब किसानों को सही समय पर भुगतान भी मिल जाता है।

उन्होने कहा कि जब हमारा किसान खुशहाल रहेगा, तभी देश की तरक्की होगी और आज हमारा किसान खुशहाल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों को किसान सम्मान निधि उनके खाते में सीधे भेजने का जो कार्य किया है। उसकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है। उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त प्रदेश बन रहा है अपराधियों के विरूद्ध योगी सरकार ने अभियान चलाकर जो कार्यवाही कराया है वो बहुत ही सराहनीय है।

रालोद अध्यक्ष ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत होगी आज की जो स्थिति है वो एनडीए के पक्ष में है एनडीए ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो वादा किया है उसको सरकार बनते ही पूरा करेगी बिहार में सरकार बनने के बाद रोजगार, उद्योग, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए प्राथमिकता से काम किया जायेगा। एक प्रश्न का उत्तर देते हुएउन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऊपर राहुल गांधी ने जो टिप्पणी किया है इससे स्वभाव का पता चलता है और बिहार की जनता इसका जवाब देगी।

गौरतलब है कि सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती के पूर्व संध्या पर एक रैली को सम्बोधित करने के लिए जयंत चौधरी बस्ती आये थे मगर मौसम खराब होने के कारण रैली स्थगित करके उन्हें वापस जाना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित