बैतूल , अक्टूबर 26 -- मध्यप्रदेश का सतपुड़ा टाइगर रिजर्व अब नेताओं और अभिनेताओं दोनों की पसंदीदा जगह बनता जा रहा है। शनिवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी परिवार सहित दो दिवसीय निजी प्रवास पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) के चूरना रेंज पहुंचे। उनका परिवार एक दिन पहले ही रिजर्व पहुंच चुका था।

गडकरी नागपुर से बैतूल होते हुए दोपहर में चूरना पहुंचे, जहां उन्होंने फील्ड डायरेक्टर राखी नंदा से रिजर्व की जैव विविधता और प्रबंधन से जुड़ी जानकारी ली। आगमन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उईके तथा घोड़ाडोंगरी विधायक गंगाबाई उईके ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने सोशल मीडिया पर गडकरी के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा - "सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के ग्राम चूरना में अपने परिवार सहित पधारे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी का आत्मीय स्वागत किया।"सतपुड़ा टाइगर रिजर्व अपनी घनी हरियाली, पहाड़ियों और दुर्लभ वन्यजीवों के लिए प्रसिद्ध है। यहां बाघ, तेंदुआ, भालू, ढोल (जंगली कुत्ता), चीतल, सांभर, गौर, चार सींग वाला मृग और विशाल भारतीय गिलहरी जैसी प्रजातियां पाई जाती हैं। साल-सागौन के जंगल और बांस के घने झुरमुट इस रिजर्व को प्राकृतिक सौंदर्य से भर देते हैं। गडकरी अपने प्रवास के दौरान परिवार संग जंगल सफारी कर प्रकृति की गोद में सुकून के पल बिताएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित