रुद्रप्रयाग , अक्टूबर 08 -- उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ धाम में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट आयी है जिससे धाम में इस मौसम का पहला हिमपात होने से यात्रियों में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है।
हिमपात को देखते हुए मन्दिर समिति के तरफ से केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि जो भी यात्री बाबा के दर्शन के लिए आने वाले है वह अपने साथ गर्म कपड़े और अपनी दवाई भी साथ लाए जिससे बढ़ रही ठण्ड में केदारनाथ बाबा के दर्शन में उनको कोई दिक्कत न आए।
मन्दिर समिति के सदस्य विनीत पोस्ती ने कहा कि जिला प्रशासन और अन्य सुरक्षा की व्यवस्थाओं के साथ मन्दिर समिति ने भी अपनी ओर से केदारनाथ धाम में पहुंच रहे श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन करने में कोई समस्या न हो इस का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। वहीं केदारनाथ धाम में पहुच रहे श्रद्धालुओं में बर्फ पड़ने को लेकर एक अलग ही उत्साह भी दिखाई दे रहा है जहाँ श्रद्धालु जय बाबा केदारनाथ के जयकारों के साथ बर्फ का भी आनंद लेते दिखाई दिये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित