हैदराबाद , अक्टूबर 27 -- भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेलंगाना सरकार पर तीखा हमला बोला तथा उन पर राज्य के ऑटो चालकों को अधूरे वादों के साथ धोखा देने का आरोप लगाया।

श्री गांधी के 2023 के चुनाव अभियान को याद करते हुए श्री रामाराव ने कहा, "कांग्रेस नेता ऑटो चालकों से मिले थे और उनके साथ यात्रा की थी, उन्होंने ऑटो चालकों के कल्याण बोर्ड की स्थापना और प्रत्येक चालक को 12,000 रुपये प्रति वर्ष की वित्तीय सहायता प्रदान करने का वादा किया था। दो साल बाद भी, एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है।"एक मार्मिक उदाहरण देते हुए श्री रामाराव ने कहा कि उनकी मुलाकात मशरत अली से हुई थी - वही ऑटो मालिक जिसने दो साल पहले श्री गांधी की हैदराबाद यात्रा के दौरान उन्हें गाड़ी में बिठाया था। उन्होंने कि कभी दो ऑटो के मालिक रहे अली को अब दोनों बेचने पर मजबूर होना पड़ा है और वह 400 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से एक ऑटो किराए पर लेकर दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करते हैं। पहले वह 2,500 रुपये प्रतिदिन कमाते थे, लेकिन अब उन्हें 1,000 रुपये कमाने में भी मुश्किल होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित