नगरकुरनूल , दिसंबर 28 -- भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामाराव ने रविवार को कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री अनुमुला रेवंत रेड्डी पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने पालमूरू क्षेत्र के विकास को पीछे धकेल दिया है और लोगों को फिर से पलायन के लिए मजबूर कर दिया है।
श्री रामाराव ने यहां बीआरएस कार्यालय में नवनिर्वाचित सरपंचों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के कार्यकाल में पूरे किये गये प्रमुख सिंचाई और विकास कार्यों को कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद रोक दिया गया। उन्होंने दावा किया कि पालमूरू-रंगारेड्डी लिफ्ट सिंचाई परियोजना का लगभग 90 प्रतिशत काम पहले ही पूरा हो चुका था, लेकिन मौजूदा सरकार ने टेंडर रद्द कर दिए और परियोजना को पंगु बना दिया, जिससे किसानों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
श्री रामाराव ने कहा कि किसान अब यूरिया की कमी और कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि "रैतु बंधु" के दौर की जगह अब संकट से भरा शासन आ गया है। उन्होंने घोषणा की कि श्री चंद्रशेखर राव जल्द ही तेलंगाना के जल हितों और पालमूरू परियोजना की रक्षा के लिए एक नया आंदोलन शुरू करेंगे और लोगों से इस संघर्ष का समर्थन करने की अपील की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित