लखनऊ , जनवरी 05 -- किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में पैथालॉजी डिपार्टमेंट की एमडी छात्रा द्वारा लव जिहाद का मामला दर्ज कराए जाने के बाद मामले में संलिप्तता पाए जाने पर चौक पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के परिजनों को सोमवार को ठाकुरगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सलीमुद्दीन पुत्र शमशुद्दीन व खतीजा पत्नी सलीमुद्दीन निवासी 112 दुर्गा नेहरू सुभाष नगर वार्ड संख्या 4 खटीमा थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड मूल पता मोहल्ला मोहम्मद यार खाँ कस्बा न्योरिया थाना न्योरिया जनपद पीलीभीत को किराये का फ्लैट नं. 303 मुमताज कोर्ट अपार्टमेंट हुसैना बाद शीश तालाब के पीछे ठाकुरगंज जनपद लखनऊ शामिल है।
पुलिस के अनुसार, एमडी पैथालॉजी की छात्रा ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि उसके सीनियर डाक्टर रमीजुद्दीन नायक उर्फ रमीज द्वारा शादी का झाँसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया गया व बिना सहमति के गर्भपात कराते हुए धर्म परिवर्तन किया गया है।
विवेचना के दौरान पुलिस ने पाया कि पीड़िता के साथ बार-बार दुष्कर्म करने व षड्यंत्र पूर्वक उसका धर्म परिवर्तन कराने व पीड़िता पर दबाव बनाकर उसके साथ अपने पुत्र का निकाह कराने मे अभियुक्त के परिजन की संलिप्तता पाई गई। जिसके आधार पर पुलिस ने आज उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी डॉक्टर रमीजुद्दीन नायक उर्फ रमीज की तलाश तेज कर दी गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित