लखनऊ 26 सितंबर ( वार्ता) किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में देश का पहला लंग्स ट्रांसप्लांट सेंटर बनेगा। सरकारी क्षेत्र में स्थापित होने वाले इस सेंटर में मरीजों को काफी कम कीमत पर ट्रांसप्लांट कराने की सहूलियत उपलब्ध होगी। ट्रांसप्लांट को लेकर संस्थान की तरफ से तैयारी तेजी से चल रही है।शुक्रवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केजीएमयू के पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के विभाग प्रमुख प्रो वेद प्रकाश ने बताया कि ट्रांसप्लांट को लेकर बिल्डिंग निर्माणाधीन है। इसके अलावा एक एक्स्ट्राकाॅर्पोरियल मेंब्रेन ऑक्सीजनेशन (एक्मो) मशीन की खरीद कर ली गई है जबकि सात और एक्मो मशीन की खरीद की जानी है। एक्मो मशीन के माध्यम से ही सर्जरी के दौरान मरीज की सांस चलती रहती है। इसको देखते हुए विभाग में मशीन की खरीद की जा रही है। इस मशीन की कीमत करीब 40 लाख रुपये है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित