लखनऊ , दिसम्बर 19 -- किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) का 21वां दीक्षांत समारोह शनिवार को मनाया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं रसायन उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक व राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह शामिल होंगे।
दीक्षांत समारोह को लेकर शुक्रवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विवि की कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद ने बताया कि समारोह में केंद्र सरकार प्रिंसिपल साईंटिफिक एडवाइजर डॉ अजय सूद को डीएससी की मानद उपाधि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बात समारोह में 2441 डिग्री अवार्ड होगी। जबकि कुल 81 मेडल दिए जाएंगे। जिसमे 33 मेडल छात्रों को और 48 मेडल छात्राओं को दिए जाएंगे।
कुलपति ने बताया कि इस बार समारोह में तनुश्री को संस्थान के प्रतिष्ठित मेडल हीवेट गोल्ड मेडल सहित कुल 6 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल सहित एक बुक प्राइज अवार्ड दिया जाएगा। वहीं मयंक रस्तोगी को चांसलर मेडल सहित कुल 5 मेडल व एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इसी तरह बीडीएस में शिवांगी सिंह को केजीएमयू गोल्ड मेडल सहित कुल 6 मेडल व 2 सर्टिफिकेट का अवार्ड दिया जाएगा।
प्रो सोनिया नित्यानंद ने बताया कि इस बार नौ फैकल्टी मेम्बर्स को भी सम्मानित किया जाएगा। जबकि शाम को रिसर्च शो केस के छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित