नयी दिल्ली , नवम्बर 04 -- दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने बुधवार को कहा कि रेखा गुप्ता सरकार दिल्ली नगर निगम (डीटीसी) के बेड़े में बसें जोड़कर और बसों के रूटों की उपयोग समीक्षा कर पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर छोड़े गये बस उपलब्धता संकट को हल करने में जुटी हुई है।
श्री सचदेवा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मात्र आठ माह में भाजपा सरकार ने 600 से अधिक बसें डीटीसी के बेड़े में जोड़ी हैं और 2800 नयी बसों का आर्डर दिया है जो 2026 में आ जायेंगी। उन्होंने पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने 10 वर्ष की सत्ता में डीटीसी के बेड़े के लिए एक बस भी नहीं जोड़ी थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित