नयी दिल्ली , अक्टूबर 16 -- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में भाजपा सरकार पर किसानों के खिलाफ दमन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों की आवाज उठाने वाले उनकी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है।

श्री केजरीवाल ने गुरुवार को एक्स पर एक वीडियो साझा कर कहा कि गुजरात के किसान बेहद दुखी हैं और अपने हक मांगने के लिए सड़कों पर उतरे हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। 12 अक्टूबर को बोटाद जिले के हड़दड़ गांव में किसानों ने दो प्रमुख मांगों पर महापंचायत बुलाई। पहली मांग 'करदा प्रथा' के खिलाफ थी। इस प्रथा के तहत मंडी में किसानों की फसल को खराब बताकर कम दाम पर खरीदते हैं। किसान का अपनी फसल का सही दाम की मांग करना जायज है।

उन्होंने कहा कि किसानों की दूसरी मांग एपीएमसी की सरकारी मंडी से जुड़ी है। कानून यह कहता है कि जब किसान अपनी फसल लेकर सरकारी मंडी में जाता है तो वहीं पर व्यापारी उसकी सारी फसल खरीद लेगा, लेकिन व्यापारी ऐसा नहीं करते हैं। व्यापारी किसानों से अपनी फसल 30-40 किलोमीटर दूर स्थित अपनी फैक्ट्री या गोदाम में पहुंचाने के लिए कहते हैं। ऐसे में किसान को खुद परिवहन का खर्चा उठाना पड़ता है। अब किसान चाहते हैं कि मंडी में ही उनकी फसल की खरीद पूरी हो । इन दो मांगों को लेकर 12 अक्टूबर को बोटाद जिले के हड़दड़ गांव में महापंचायत हो रही थी, जहां किसान इकट्ठा हो रहे थे। पुलिस ने निहत्थे किसानों पर बर्बरता से लाठीचार्ज कर दिया और आंसू गैस के गोले छोड़े। उसी दिन 85 किसानों पर एफआईआर दर्ज कर दी गई, जिसमें किसानों पर हत्या के प्रयास की धारा 307 तक लगा दी और कई को गिरफ्तार भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित