चंडीगढ़, 31अक्टूबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया है कि पंजाब की भगवंत मान सरकार ने आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल को चंडीगढ़ में 'सात सितारा लग्जरी बंगला' आवंटित किया है।
भाजपा ने कहा कि सेक्टर-2 स्थित यह संपत्ति मुख्यमंत्री कोटे के तहत दी गयी है और लगभग दो एकड़ में फैली हुई है। पार्टी ने कथित तौर पर बंगले की एक तस्वीर भी साझा करते हुए इसे 'केजरीवाल की दोहरी नीति' का उदाहरण बताया।
भाजपा ने एक विज्ञप्ति में कहा, "जो व्यक्ति खुद को आम आदमी बताता था, अब दूसरा शानदार शीशमहल बना रहा है।"इसी बीच, निलंबित आप सांसद स्वाति मालीवाल ने भी भाजपा के आरोपों का समर्थन करते हुए कहा कि श्री केजरीवाल चंडीगढ़ स्थित घर को पंजाब में अपने ठिकाने के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं और पार्टी कार्यों के लिए पंजाब सरकार के विमान का भी उपयोग करते हैं।
दूसरी तरफ, आप ने इन आरोपों को 'पूरी तरह झूठा और आधारहीन' बताते हुए खारिज किया है। पार्टी ने कहा कि यह कोई निजी बंगला नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री का शिविर कार्यालय है। आप ने पूछा, " कहां है आवंटन पत्र?" आप ने कहा कि भाजपा झूठी तस्वीरें और भ्रामक सूचनाएं फैला रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित